गौतमबुद्ध नगर के 22 हॉटस्पॉट पर क्या नियम लागू होंगे, जरूर जानें

नोएडा। उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन का आदेश लागू है। यह आदेश  गौतमबुद्ध नगर में भी  लागू है। यहां  कोरोना  वायरस के  बड़े मामले सामने आए हैं। प्रदेश में  गौतमबुद्ध नगर  कोरोना वायरस के मामले में दूसरे स्थान पर है। यहां 22 हॉटस्पॉट चिन्हित किये गए हैं।



बावजूद शासन को संज्ञान में आया है कि मंडियों, बैंकों तथा सार्वजनिक आवश्यक वस्तु वितरण स्थलों पर भीड़ जमा हो रही है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का मूल उद्देश्य ही समाप्त हो जाता है। अतः प्रदेश के 15 चिन्हित जनपदों के जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षकों के साथ इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा चर्चा की गई थी।


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा गया कि वह स्थान, थाना या वार्ड चिन्हित किए जाएं जहां संक्रमण है या संक्रमण का इतिहास रहा है। इन स्थानों से ही संक्रमण फैलने की सबसे ज्यादा संभावना बनी हुई है एवं यहां आवाजाही से संक्रमण  को रोकने के प्रयासों पर पानी फिरता जा रहा है।


 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चिन्हित स्थानों पर कड़ाई से लॉक डाउन को लागू कराने की बात कही गई और किसी भी दशा में वहां आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किए जाने का आदेश दिया गया।


इसमें आवश्यक व्यवस्थाएं पुलिस अधीक्षक अपनी-अपनी जनपद के जिलाधिकारी से समन्वय कर सुनिश्चित कराएंगे। लॉकडाउन को संपूर्ण रूप से लागू किया जाएगा एवं क्षेत्र में पेट्रोलिंग थानों व 112 के वाहनों द्वारा 24 घंटे सुनिश्चित कराई जाएगी।  चिन्हित स्थानों में मजिस्ट्रेट के द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारी बराबर भ्रमण रहेंगे और वह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलेगा।


लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने हेतु क्षेत्र के हर चौराहे पर  पिकेट और फूट पेट्रोलिंग रूप से कराते हुए इसे शत-प्रतिशत सफल बनाया जाएगा। शासकीय वाहनों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर सभी को कड़ाई से लॉक डाउन का पालन करने के निर्देश लगातार प्रसारित किए जाएंगे।


जनपद में उपलब्ध फायर सर्विस के सभी टेंडरों में पानी में डीसीइंफेंकटेंट  मिलाकर तत्काल सैनिटाइजेशन की कार्यवाही चिकित्सा विभाग के सहयोग से अभियान चलाकर सुनिश्चित कराई जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संपूर्ण क्षेत्र में व्यापक छिड़काव इत्यादि पर करा दिया जाए और सैनिटाइजेशन बनाकर रखा जाए।


चिन्हित स्थान पर मात्र पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं सफाई कर्मियों को प्रवेश करने दिया जाए। चिन्हित क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक तथा राशन की दुकानें बंद रहेगी और इस में पडने वाले मकानों का सत्यापन करते हुए सूची बनाई जाएगी। हॉटस्पॉट क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं में लगे हुए व्यक्तियों के पास निरस्त किए जाएंगे। हॉटस्पॉट क्षेत्र में ड्रोन कैमरा से निगरानी रखते हुए सेक्टर स्कीम कड़ाई से लागू रखी जाएगी। हॉटस्पॉट क्षेत्र में से यदि किसी को अस्पताल ले जाना हो तो उसे एंबुलेंस या एएलएस वाहन से ले जाया जाएगा एवं किसी भी दशा में निजी वाहनों के प्रयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी।


हॉटस्पॉट क्षेत्र में मीडिया का प्रवेश भी संक्रमण की संभावनाओं की दृष्टि से प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन इस इलाके में मीडिया कर्मी सहित आवश्यक सेवाओं से जुड़े जो लोग रहते हैं, उनको वहां से काम पर जाने की अनुमति होगी। चिन्हित क्षेत्र में लगाए गए लोक सेवक एवं पुलिसकर्मी कड़ाई से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे तथा सुरक्षात्मक गियर यथा फेस मास्क ग्लब्ज धारण करेंगे और अपने को सैनिटाइज रखेंगे।


कहा गया है कि जिला प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे तथा  उसके लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदाई होंगे।


गौतमबुद्ध नगर के चिन्हित 22 हॉटस्पॉट ये रहे :-