नोएडा। जिले के सीएमओ डॉ. ए पी चतुर्वेदी क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक मरीज की आत्महत्या करने के मामले में हटा दिया गया है।अब नए सीएमओ डॉ दीपक ओहरी गौतमबुद्धनगर में स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालेंगे।उनका स्वास्थ्य विभाग में लंबा अनुभव है।
बता दें कि डॉक्टर दीपक ओहरी, आधा दर्जन से ज्यादा जिले के सीएमओ पर रहे हैं। बुलंदशहर में तैनाती के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सेवा लागू करने के लिए वे जाने जाते हैं। वे आगरा के मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल के तौर पर वर्तमान तैनात हैं। यहां पूर्व सीएमओ बीमार बताए जा रहे हैं और कार्यभार संभालने में दिक्कतें महसूस कर रहे थे। एक महीने में गौतमबुद्धनगर में यह तीसरी सीएमओ की तैनाती है, देर रात शासन ने यह तैनाती की है।