गौतमबुद्ध नगर की जनता ने प्रधानमंत्री की अपील को रखा सम्मान, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भी जलाए दीप

नोएडा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 5 अप्रैल रविवार की रात 9 बजकर 9 मिनट तक  गौतमबुद्ध नगर वासियों ने अपने- अपने घरों में दीपक, मोमबत्ती, टार्च और मोबाईल का फ्लैक्स लाईट जलाक उनकी अपील का सम्मान किया और कोरोना जैसी महामारी को दूर भगाने का काम किया है। 



इस मौके पर गौतमबुद्ध नगर के निवासियोंं ने प्रधानमंत्री के सम्मान का खास ख्याल रखा।  घर -घर में  रोशनी से दीपावली- सा माहौल बन गया था। इसमें  क्या छोटे, क्या बड़े सभी ने भाग लिया। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री के आह्वान का साथ दिया और स्वयंं तथा अपने परिवारोंं के साथ दीप या मोमबत्ती जलाकर कोरोना की लड़ाई में उनका समर्थन किया जो कोरोना की भीषण जंग में  देशवासियों के साथ खड़े हैं।



नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने भी अपने घर की लाईट बंद कर द्वार पर दीप जलाकर रौशन किया और देश में कोरोना महामारी जंग में साथ देने का हिस्सा बने।



उधर, आप तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नोएडा विकास प्रधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितू माहेश्वरी अपने घर की लाइट बंद करके दीपक और मोमबत्तियां जलाकर रोशनी कीं। इससे साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अधिकारी और नोएडा की जनता ने अपने घरों को रोशन किया और कोरोना जैसी महामारी को भगाने में सहयोग किया।


प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए जलाने की अपील पर पूरा देश एकजुट नजर आया है। नोएडा में हर तरफ पूरी तरह दिए जलते नजर आए, दीवाली का माहौल देखने को मिला। हर जगह केवल दिए और मोमबत्ती जलाई गई तो वहीं लोग मोबाइल की फ्लैश लाइट भी जलाते नजर आये। 9 बजे एक साथ पूरे नोएडा के घर तो रोशनी नजर आयी, हर सरकारी विभाग और प्रशासन समाज के लोगों ने दिए जलाकर कोरोना रोकने की मुहिम में प्रधानमंत्री का समर्थन किया।



 गौतमबुद्ध नगर के सीपी आलोक सिंह ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम में शामिल होते हुए अपने परिवार के साथ दीये जलाए। 
 इस मौके पर सीपी आलोक सिंह ने मीडिया से कहा कि आज दिया जलाने से इस मुश्किल घड़ी में कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं का मनोबल बढ़ेगा। देशवासियों की स्वास्थ्य की कामना करते हुए हमने दिया जलाए।  उन्होंने कहा कि हर देशवासी द्वारा जलाया जाने वाला दिये ने लोगों का मनोबल बढ़ाया, यह संदेश आपसी एकता और भाईचारे का होगा और कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को यह प्रयास प्रोत्साहित करेगा।



इस पावन मौके पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई भी अपने आवास पर मोमबत्ती जलाए।


उधर, जनपद के गांवों, शहर के सेक्टरों, सोसायटियों व झुग्गियों में भी लोग अपने -अपने ढंग से घर के देहरी पर रौशन करने में आगे आये।