गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के आज 14 और मरीज़ बढ़े, आंकड़ा 129 को छुआ

नोएडा। आज जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पॉजिटिव के 14 मामले आने से स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। गौतमबुद्ध नगर में बढ़ते हॉटस्पॉट और बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखकर प्रदेश सरकार भी हैरत में है कि आखिर इस जनपद में पुराने अधिकारियों की जगह नए दबंग अधिकारियों की तैनाती के बाद भी कोरोना का कहर कैसे बरपता जा रहा है ! 



 आज जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना से संक्रमित एक बच्चे के पिता को भी  कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह मामला रबूपुरा थाना क्षेत्र के जौनचाना गांव की है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।


गौतमबुद्धनगर में 14 कोरोना पोजॉटिव मिले, 129 हुआ कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा


1. 53 वर्षीय पुरुष -आईपी एक्सटेंशन दिल्ली
2. 23 वर्षीय पुरुष – सिरसा, ग्रेटर नोएडा
3. 30 वर्षीय पुरुष – स्टाफ पीजीआई अस्पताल नोएडा
4. 32 वर्षीय पुरुष – स्टाफ पीजीआई अस्पताल नोएडा
5. 30 वर्षीय पुरुष – स्टाफ पीजीआई अस्पताल नोएडा
6. 27 वर्षीय पुरुष – स्टाफ पीजीआई अस्पताल नोएडा
7. 27 वर्षीय पुरुष – स्टाफ पीजीआई अस्पताल नोएडा
8. 30 वर्षीय महिला – स्टाफ पीजीआई अस्पताल नोएडा
9. 42 वर्षीय पुरुष – प्लम्बर पीजीआई अस्पताल नोएडा
10. 9 वर्षीय पुरुष ऐच्छर
11. 45 वर्षीय महिला सेक्टर 31
12. 40 वर्षीय पुरुष ग्रेटर नोएडा
13. 30 वर्षीय महिला कुलेशरा
14. 36 वर्षीय महिला सेक्टर 63 नोएडा।


बता दें कि गत 22 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों समेत 186 संदिग्धों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे थे। इनमें 4 सैंपल रिपीट किए गए थे। बीती देर रात 14 सैंपलों का परिणाम स्वास्थ्य विभाग को मिल गया है। पॉजिटिव मरीजों में 6 स्वास्थ्यकर्मी सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ के हैं, इनमें एक कुक भी शामिल है। इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल की वार्ड आया और सेक्टर 39 में बने क्वारंटाइन वार्ड के प्लम्बर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। एक मरीज कुलेसरा से तो एक मरीज एच्छर गांव में मिला है। इनमें संक्रमण का कारण जमात है। शेष सिरसा, सुपरटेक, ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 63 में भी एक एक कोरोना के मरीज मिले, जबकि  एक अन्य मरीज दिल्ली का रहने वाला है। एक साथ 15 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।


स्वास्थ्य व प्रशासन के अधिकारी बैठक कर अस्पतालों व सेक्टरों को सील करने की तैयारी कर रहे हैं।  पॉजिटिव मरीजो में एक महिला पहले से ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। उसकी पांचवी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसी के साथ अब जिले में कोरोना मरीजो का आंकड़ा 129 पर पहुंच गया है।


जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में आपसी रस्साकशी की स्थिति है कि आखिर कोरोना के बढ़ते मामलों को कैसे रोका जाए !  उधर जनपद गौतमबुद्ध  नगर में कोरोना के बढ़ते कहर से चिंता बढ़ती जा रही है। यहां प्रदेश सरकार कीकी खास नजर है और लगातार मुख्यमंत्री अधिकारी से संपर्क रख- रखे हैं।


Today's Covid results 14+ve, 172 -ve. 
Cured-71
Rem - 58
No deaths due to Covid. Pls dont spread rumours


Measures being taken:
Extra precaution in Hospitals 
GIMS n WHO teams to train other hospitals in non covid patient management.
Contact Tracing
Strict sealing of hotspots
DM, GB Nagar.