गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग में ड्यूटी से गायब कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, आज ड्यूटी ज्वाइन न करने पर होंगे बर्खास्त

नोएडा। विश्वव्यापी कोरोना महामारी का खतरनाक दौर चल रहा है। इस दौर में आम नागरिकों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी भी भयभीत हैं और वह अपने ड्यूटी करने से भी मुकर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग में आया है जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सख़्ती बरतने  पर स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारी ड्यूटी पर आ गये हैं और कुछ अभी भी ड्यूटी से नदारद हैं।



बता दें कि जिला प्रशासन गौतमबुद्ध नगर द्वारा 2 अप्रैल को आदेश जारी कर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को शीघ्र ड्यूटी ज्वाइन करने का सख्त आदेश दिया गया था। इस आदेश से डरकर 51 अनुपस्थित कर्मचारियों में से 34 कर्मचारियों ने ड्यूटी ज्वाईन कर ली है, जबकि 17 कर्मचारी अभी भी ड्यूटी से ग़ायब हैं। जिला प्रशासन को फिर 4 अप्रैल को आदेश जारी करना पड़ा और ड्यूटी से गायब रहनेवाले वैसे कर्मचारियों को 5 अप्रैल की आधी रात तक ड्यूटी ज्वाइन करने और ड्यूटी पर न आने की स्पष्टीकरण देना होगा।


जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत यह आदेश जारी किया हैै। प्रशासन ने साफ शब्दों में निर्देश दिया है कि वे 17 कर्मचारी 5 अप्रैल को मध्य रात्रि तक अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हों,  अन्यथा उनके विरुद्ध राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।


अगर वह 5 अप्रैल को उपस्थित नहीं होते हैं तो 6 अप्रैल को उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दिया जाएगा तथा उन्हें नौकरी से बर्खास्त किए जाने की कार्रवाई भी किया जाएगा। इसे अंतिम सूचना के स्वरूप माना जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग के वैसे 17 कर्मचारियों के विरुद्ध जो ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के संकेत भी हैं।