नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व गुरुद्वारा नॉलेज पार्क के सौजन्य से शहर में विभिन्न स्थानों पर ज़रूरतमंद लोगों के लिए कम्युनिटी किचन चलाई जा रही है, जिससे कि शहर में लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा ना रहे। शुक्रवार को नॉलेज पार्क स्थित गुरुद्वारा से 5055 तथा GNIT कालेज से 7150 लोगों के लिए खाने के पैकेट्स वितरित किये गए।
ग्रेटर नोएडा के सिग्मा 1,2,3,4 सेक्टर 36, 37, बीटा 1,2, ओमिक्रोन 12,3,4,1A, पाई 1, पाई 2, चाई 3, चाई 4, चाई 5, गामा 1,2, अल्फा 1,2 जगत फार्म , नॉलेज पार्क 3, जैतपुर, GL Bajaj, IILMT, मुबारकपुर, तुगलपुर, रामपुर बांगर, जैतपुर, ईटा 1, जीटा, मलकपुर, डेल्टा 1, 2, 3 में जरूरतमंदों को वितरित किया गया।
रात लगभग 10 बजे खाने के लिए फ़ोन आने पर लगभग 500 पैकेट सकीपुर पहुचाये गए। इस कार्य में प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।साथ ही समस्त शहरवासियों से आग्रह किया गया है कि जो व्यक्ति अथवा संस्था सक्षम हो, इस मुहिम के लिए सहयोग दें।