नोएडा। देश में लॉकडाउन के कारण निजी स्कूलों द्वारा एक तिमाही फीस (अप्रैल,मई,जून )की माफ करने की अपील की मुहिम की शुरुआत गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा की गई थी। इस मुहिम को देश भर के अभिभावको और पेरेंट्स एसोसिएशन से समर्थन मिल रहा है, जिसके सार्थक परिणाम भी आने शुरू हो गये है।
जहाँ कल संभल के एक निजी स्कूल ने तीन महीने की फीस माफ कर अभिभावको को राहत दी है, वहीं ग्रेटर नोएडा के के चौधरी लखपत सिंह मैमोरियल स्कूल ने भी तीन महीने की फीस माफ करने की घोषणा कर अभिभावको को बड़ी राहत दी है।
अब देखना यह है कि गाज़ियाबाद और नोएडा के बड़े निजी स्कूल कब इस मुहिम का हिस्सा बन कर गाज़ियाबाद और नोएडा के अभिभावको की तीन महीने की फीस माफ़ कर बड़ी आर्थिक राहत देंगे।
गाजियाबाद व नोएडा के बड़े स्कूल मालिकों को इन दो स्कूलों से कुछ सीखना चाहिए और अपने स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों की तीन महीने की फीस माफ कर अभिभावको को बड़ी आर्थिक राहत देना चाहिए। वे कब देश के प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी को अपना समर्थन करेंगे, यह सवाल किया जा रहा है।
गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा कि इन दोनों स्कूलो प्रबंधकों को अभिभावको की तरफ से धन्यवाद दिया है और साथ ही मुख्यमंत्री योगी से अपील भी है कि वे प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को आदेश जारी करे कि पढ़ने वाले बच्चों की 3 महीने की फीस माफ की जाए।एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने साथ ही निजी स्कूल प्रबंधकों से तीन महीने की फीस माफ़ करने की अपील भी की है।