ग्रेटर नोएडा के जिम्स से कोरोना जंग जीत चुके 8 मरीज़ ठीक होकर लौटे अपने घर, डीएम रहे मौजूद

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के राजकीय आर्युविज्ञान संस्थान ने आज कोरोना संक्रमित 8 मरीजों को ठीक कर वापस घर भेजा है।  कोरोना की जंग में  जिम्स ने  जो समुचित प्रबंध और सफलतापूर्वक इलाज किया गया है, इसका नतीजा है कि यहां पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर वह अपने घर लौट रहे हैं।



आज जिलाधिकारी श्री सुहास एल वाई व निदेशक डा0 (ब्रिगे0) राकेश गुप्ता ने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्र्रेटर नोएडा में भर्ती कोरोना संक्रमित 8 मरीजों को सफलतापूर्वक उपचार के उपरान्त प्रमाणपत्र व उपहार भेंट कर उनको अस्पताल से डिस्चार्ज किया, जिसमें 82 साल की श्रीमती उर्मिला व 79 साल के गोपाल कपिल जो बी0पी0, हाइपर टेन्शन के मरीज थे और 3 साल के बालक वैदिक के साथ डा0 शहर का 6 दिन के नवजात शिशु भी शामिल है। जिनके उपचार का डाक्टरों ने विशेष ध्यान रखा। इसके साथ ही अब तक जिम्स में भर्ती कुल 35 कोविड-19 मरीजों में से 31 मरीजों की उपचार के बाद छुट्टी हो चुकी है।


निदेशक डा0 (ब्रिगे0) राकेश गुप्ता ने बताया कि यह सब संस्थान के नोडल अधिकारी डा0 सौरभ श्रीवास्तव व डा0 रश्मि उपाध्याय व उनकी टीम के उपचार व नर्सिंग स्टाॅफ की कडी मेहनत का फल है कि जिम्स से अब तक 31 मरीज की छुट्टी हो सकी है। बाकी अन्य मरीजों की हालत भी स्थिर बनी हुई है तथा आशा है शीघ्र स्वस्थ होने के बाद उनकी भी छुट्टी की जायेगी। जिस पर जिलाधिकारी श्री सुहास एल वाई ने संस्थान के निदेशक व उनकी टीम की सराहना की व आभार जताया। डा0 सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों को कोरोना से घबराना नहीं चाहिये। सकारात्मक होकर ही कोरोना को हराया जा सकता है। मुख्य चिकत्सा अधीक्षक डा0 शिखा सेठ ने बताया कि वृद्धों, छोटे बच्चों व पहले से बीमार लोग अपने स्वास्थ का विशेष ध्यान रखें कोई भी परेशानी होने पर तुरन्त चिकित्सक से परामर्श करें तनिक भी देर ना करें। निदेशक डा0 (ब्रिगे0) राकेश गुप्ता ने बताया कि दिनांक 13 अप्रैल से संस्थान में भी कोविड-19 के नमूनों की जाॅच शुरू कर दी जिसमें संस्थान के अनुभवी संकाय सदस्य डा0 विवेक गुप्ता, डा0 हरमेश मनोचा व डा0 वरूण गोयल लगातार दिन-रात काम कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी डा0 अनुराग ने जानकारी दी अभी संस्थान में एक दिन में लगभग 150 नमूनों की जाॅच की जा रही है जिसकी क्षमता बढाने के प्रयास चल रहें हैं। इस अवसर पर सी0डी0ओ0 श्री अनिल कुमार, प्रभारी सी0एम0ओ0, डा0 सतेन्द्र कुमार, डा0 वनिता लाल, डा0 सुनील दोहरे, डा0 पायल जैन, डा0 विकास शर्मा, डा0 आकाश राजा, डा0 वन्दना आदि उपस्थित रहे।