नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन है और प्रशासन द्वारा सख्त हिदायत है कि लोग घर में रहें। बावजूद कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कोरोना को मजाक बनाकर रख रखा है।
एक ऐसा ही मामला थाना सूरजपुर क्षेत्र के साकीपुर गांव की है। सोमवार को दो पहर बाद यहां कुछ लोग ताश खेल रहे थे। उसे देखकर ग्रेटर नोएडा में भोजन वितरण करने वाले एक वालंटियर शख्स ने मना किया तो उसका मना करना महंगा पड़ा।
पहले तो ताश खेलने वालों ने उसके साथ गाली- गलौज की फिर घर में जाकर लाठी-डंडों से मारा पीटा। इस बाबत वालंटियर के पिता ने सूरजपुर थाने में 8 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसमें संजय, सेलक, संतराम, आकाश, विकास, राहुल, नवीन, गौरव शामिल है। ये सभी एक ही परिवार के लोग हैं। पुलिस ने मामला दर्ज भा द सं के तहत 147, 148 323, 504, 506, 452, 188 धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।