ग्रेटर नोएडा में दो जमाती के संपर्क में आए 61 लोगों को भेजा क्वारंटाइन

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में दो जमाती के  कोरोना  से संक्रमित   पाए जाने पर पुलिस ने उनके संपर्क में आए 61 लोगों को बीती रात को क्वारंटाइन में भेज दिया है।  ये लोग ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 स्थित एक मस्जिद में पांच दिन गुजारे थे।


डीसीपी 3  राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात मरकज में आयोजित कार्यक्रम  में भाग लेने के बाद 10 जमाती वहां से भागकर 18 मार्च को ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 स्थित अक्षर मस्जिद में पहुंचे थे।



उन्होंने बताया कि उसके बाद ये लोग 23 मार्च को सूरजपुर थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव चले गए थे।  डीसीपी  के अनुसार उन्हें वहां से पकड़कर क्वारंटाइन में  रखा गया। उन्होंने बताया कि सभी जमातियों की कोविड-19 की जांच कराई गयी थी। इसमें गफूर व D अहमद नामक दो व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हो गई है। डीसीपी ने बताया कि दो जमातियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद, मंगलवार देर रात को पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई है।


उधर, थाना बीटा-2 क्षेत्र में स्थित अक्षर मस्जिद में रहने के दौरान जमाती जिन भी लोगों के संपर्क में आए थे, उन लोगों को मंगलवार देर रात को चिन्हित कर क्वारंटाइन  में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस लिहाज से आठ परिवारों के 18 पुरूष, 16 महिलाएं तथा 27 बच्चों समेत 61 लोगों को क्वारंटाइन  रखा गया है।


आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो सूचना आई है उसके मुताबिक आज 157 लोगों को सेम्पलिंग किया गया है, जबकि जिले में अभी तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 80 तक ही है। ट्रेवेल्स में शामिल रहे 1967 लोग हैं, जबकि अंडर सर्विलांस में 1369 लोग जांच के दायरे में आये हैं।


 सैंपल कलेक्ट 1995 लोगों को किया गया है। जबकि 24 लोगों को केयर किया गया है और टोटल एक्टिव 56 लोग शामिल हैं। शारदा हॉस्पिटल में 18 लोग, जिम्स में 10 लोग और चाइल्ड पीजी में 25 लोग इलाज करा रहे हैं। टोटल 58 लोग कोरंटाइन में हैं जबकि डिस्ट्रिक्ट में 300 बेड उपलब्ध है। 413 टीम शामिल है, जबकि अब तक जिले में 310 5040 घरों को विजिट किया गया है। आइडेंटी 957 लोगों व टोटल स्क्रीनिंग 991839 लोगों को किया गया है।