ग्रेटर नोएडा में हॉटस्पॉट जोन में मिस्ट मशीन से किया गया सनेटीजेशन

नोएडा। आज ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने मिस्ट मशीन से सील जोन में शुरू किया सनेटीजेशन का कार्य। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एवं गौतम बुद्ध नगर के Covid-19 प्रभारी नरेन्द्र भूषण के प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रयोग के तौर पर ग्रेटर नोएडा के सील ज़ोन्स में सनेटीजेशन के लिए मिस्ट मशीन (Top and side mounted high pressure Mist Spray Machine)  सनेटीजेशन का कार्य शुरू करवाया।



उक्त मशीन BPTP Limited कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जिसके लिए BPTP को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह मशीन कम पानी में ज्यादा एरिया सनेटाइज करती है।
इस अवसर पर एसीईओ  दीप चंद , महाप्रबंधक पी के कौशिक, वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह, सहायक प्रबंधक पी पी मिश्रा, RWA अध्यक्ष जितेंद्र भाटी, शेर सिंह भाटी, दिनेश शर्मा, हरेन्द्र भाटी आदि मौजूद रहे।