ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के हर सेक्टर में 25 बार सैनिटाईजेशन करने के दावे को खोखला करार दिया


नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन करने के प्राधिकरण के दावे को सेक्टर वासियों ने झूठ का पुलिंदा करार दिया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्व में भी शिकायत की गई  है। वैसे यह चर्चा की जा रही है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने झूठा प्रचार कर वाहवाही लेने की कोशिश किया है। इसमें लोग यह कह रहे हैं कि कहीं यह घोटाले का तो संदेश नहीं है। इस प्रकरण में ग्रेटर नोएडा में तरह-तरह की बातें और चर्चा की जा रही है।


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दावा किया कि शहर के सभी सेक्टरो में 25 बार सेनेटाइजेशन किया गया जिसका अधिकतर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों द्वारा गलत बताया जा रहा है। ओमिक्रान सेकंड आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सतीश भाटी ने कहा है कि उनके सेक्टर में मात्र 2 बार ही प्रॉपर तरीके से सेनेटाइजेशन किया गया है। इसी प्रकार गामा वन के महासचिव एड0 मनोज भाटी का कहना है कि उनके सेक्टर में भी प्रॉपर तरीके से 2 बार ही सेनेटाइजेशन किया गया है। यही बातें सिग्मा सेकंड में रहने वाले कारोबारी योगेंद्र भाटी एव सेक्टर 36 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कैलास भाटी समेत अन्य सेक्टर के लोगो भी कहना है प्राधिकरण द्वारा हर सेक्टर को 25 बार सेनेटाइजेशन कराने का दावा खोखला है। एड.मनोज भाटी ने 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री को पहले शिकायत कर चुके हैं।