ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आज रिकार्ड 10 लाख वां फूड पैकेट बांटे

ग्रेटर नोएडा बप्राधिकरण द्वारा 10 लाख लोगों को वितरित किये गए फ़ूड पैकेट्स



नोएडा।  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा संचालित सामुदायिक रसोइयों से भोजन वितरण के दौरान वर्तमान तक 10 लाख लोगों को फ़ूड पैकेट्स वितरित किये गए हैं। आज 10 लाख वां फ़ूड पैकेट प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद द्वारा सेक्टर ओमिक्रोन-1 की EWS सोसाइटी में वितरित किया गया।


इस अवसर पर  दीप चंद  ने पुनः इस संकल्प को दोहराया कि महाप्रबंधक पी के कौशिक के पर्यवेक्षण में उनकी टीम यह सुनिश्चित करती है ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में कोई भी भूखा न रहे और सहायता सुपात्र लोगों को अवश्य मिले।


 इस अवसर पर महाप्रबंधक पी के कौशिक ने कहा कि सीईओ श्री नरेन्द्र भूषण के नेतृत्व में उनकी टीम हर प्रकार से इस माहमारी से लड़ने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।


 इस मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक  राजेन्द्र भाटी,  कपिल सिंह, प्रबंधक मनोज धारीवाल, सहायक प्रबंधक पी पी मिश्रा, कान्ता प्रसाद, सोसाइटी के अध्यक्ष संतराम पीलवान, डॉ राकेश, हरेन्द्र भाटी आदि उपस्थित रहे।