नोएडा। कोरोना के हॉटस्पॉट गांव वाजिदपुर के किसान परिवारों को समस्या का सामान करना पड रहा है। कोरोना हॉट स्पॉट का गाँव होने के कारण गाँव में सभी दूकानों के साथ- साथ आटा चक्की भी बंद है। किसानों के पास गेहूं तो है, लेकिन आटा चक्की बंद होने के कारण गेहूं नहीं पीसा जा रहा है जिससे किसान परिवारों को आटे की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
गांव के युवा सामाजिक नेता अशोक चौहान ने बताया कि इस समस्या से नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है, लेकिन आटा -चक्की खोलने/चलाने के लिये कोई भी पास या आदेश नहीं दिये गये हैं जिससे गाँव के किसान परिवारों को भारी समस्या उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या से गांव के निवासियों को शीघ्र राहत दिया जाय। ऐसा न होने पर गांव के लोगों को रोटी भी नहीं मिलेगी।