इंदुसलैंड बैंक ने नोएडा प्राधिकरण को दिया आधुनिक 3 सैनिटाइजेशन मशीन

नोएडा। आज इंदुसलैंड बैंक ने नोएडा प्राधिकरण को आधुनिक तकनीक वाली 3 मशीन (विदेश से आयातित कोरियन कंपनी द्वारा निर्मित) उपलब्ध कराई गई है। इन मशीनों में केमिकल के साथ साथ स्टीम स्प्रे से बहुत कम समय में एवम् प्रभावशाली तरीके से प्राधिकरण कार्यालयों को नियमित रूप से सेनीटाइज किया जा सकेगा तथा सभी कार्यालयों को कोरोना के संक्रमण से मुक्त रखा जा सकेगा।


इन मशीनों से जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राधिकरण के मुख्यालय सेक्टर 6, इन्द्रा गांधी कला केंद्र एवम् अन्य कार्यालयों सेक्टर 5,19,20,37 एवम् 39 में स्थित समस्त कार्यालयों के कक्षों को नियमित रूप से सेनीटाइज कर संक्रमण मुक्त किया जाना प्रस्तावित है।


इसके अतिरिक्त IndusInd बैंक द्वारा नोएडा क्षेत्र में टैंकरों से किए जा रहे सैनेटाइजेशन कार्य के लिए भी प्राधिकरण के 2 टैंकरों में आधुनिक स्प्रे मशीन सिस्टम ,spray guns लगवा कर सैनीटाईजेशन कार्य में प्राधिकरण का सहयोग किया है।