नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए कटिबद्ध दिख रही है। जनपद में लॉक डाउन पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है, बावजूद नियम का उल्लंघन करने में लोग सामने आ रहे हैं।जनपद गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 507 एफ आई आर दर्ज कराए गए हैं, जबकि 4740 वाहनों का चालान काटा गया है तथा 373 वाहनों को सीज किया गया है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत 2 आठ नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है तथा इसका उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होने बताया कि 03 अप्रैल 2020 तक 33426 वाहनों को चेक किया गया जिनमें से 4740 वाहनो का चालान किया गया तथा 373 वाहनो को सीज किया गया ।
इसके अतिरिक्त निषेधाज्ञा के उल्लंघन पर 507 एफआईआर दर्ज की गयी तथा 289 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। दोषी व्यक्तियों से 85200 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत 03 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा इस सम्बन्ध में 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
उन्होने बताया कि जनपद की सभी सीमायें सील है तथा विभिन्न स्थानों पर कुल 132 बैरियर लगाकर आने जाने वालो तथा वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। केवल आवश्यक सेवाओं से जुडे वाहनों व व्यक्तियों को ही आवागमन में छूट दी गयी है ।
उन्होने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि वह लॉकडाउन तथा निषेधाज्ञा का कड़ाई से पालन करें तथा अपने – अपने घरो में ही रहें व जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें और कही पर भी भीड़ न लगाये । उन्होने आगाह किया कि जनपद में भारी सुरक्षा बल तैनात है तथा लगातार पैट्रोलिंग कर रहे है। इसके अतिरिक्त संवेदनशील व भीड़भाड़ के सम्भावित क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जा रही है तथा इस कार्य में ड्रोन की मदद भी ली जा रही है। यदि कोई व्यक्ति लॉकडाउन तथा निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुये पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।