कमिश्नरेट पुलिस ने कलौंदा में नमाज अता करने जा रहे 7 नमाज़ी हिरासत में लिया, 15 भागने में हुए कामयाब

नोएडा।  जनपद के गांव कलौंदा में लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में एकत्रित होकर नमाज पढ़ने जा रहे 7 व्यक्तियो को कमिश्नरेट पुलिस ने हिरासत में लिया गया है।



 पुलिस को सूचना मिली थी कि गाँव कलौंदा में कुछ लोग एकत्रित होकर मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे हैं। मस्जिद के अन्दर 20-25 लोग मस्जिद के अन्दर इकट्ठे बैठे हैं जो नमाज पढ़ने की तैयारी में हैं। जबकि लोकडाउन के दौरान प्रदेश में जारी दिशा-निर्देश जिले में लगी धारा 144 CrPC का उल्लंघन कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूर्व में गाँव -2 घूम कर सोशल डिस्टैन्श बनाये रखने तथा मास्क लगाये रखने आदि के लिए मीटिंग करके तथा अलाउन्स करके हिदायत दी जा चुकी है, फिर भी उपरोक्त लोग मस्जिद में नमाज के लिए इकट्ठे होकर धारा 144 CrPC का उल्लंघन तथा कोरोना वायरस का कृत्य करते पाये गये ।


वे मौके पर पुलिस वालों को देखकर भागने लगे कि उ0नि0 कुलदीप सिंह द्वारा हमराही कर्म0गणों के सहयोग से अभियुक्त 1.साजिद पुत्र सव्वीर, 2.अख्तर पुत्र सव्वीर, 3.जाविद पुत्र अख्तर, 4.इलियास पुत्र अली मौहम्मद, 5.जाकिर पुत्र अनवर अली, 6.रिजवान पुत्र नजर मौहम्मद, 7.अब्दुल रसीद पुत्र अब्दुल वहीद समस्त नि0गण ग्राम कलौंदा थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर को समय करीब 13.30 बजे हिदायत बरतते हुए उनके जुर्म धारा 188, 269, 270, 271 भादवि के अन्तर्गत हिरासत पुलिस लिया गया तथा नमाज अदा कराने वाले मौलवी इब्राहीम पुत्र नामालूम नि0 सौलाना थाना धौलाना जिला हापुड,2 .फारूख पुत्र ताहिर, 3.आसिफ पुत्र अय्यूव, 4.साहिद पुत्र सफाकत, 5.भुट्टू पुत्र यासीन आदि 15 लोग नि0गण ग्राम कलौंदा थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर मौके से भाग गये। उपरोक्त लोगों के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0093/2020 धारा 188, 269, 270, 271 भादवि पंजीकृत किया गया है।