किशनी पुलिस शराब कारोबारियों पर कस रही शिकंजा

 रिपोर्ट : राजनारायण सिंह चौहान


मैनपुरी।  किशनी/मैनपुरी-लॉकडाउन के दौरान किशनी पुलिस को शराब कारोबारियों पर लगातार मिल रही सफलता। पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से 23 लीटर कच्ची शराब सहित दो को किया गिरफ्तार।



पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों से 23 लीटरी अबैध कच्ची शराब व 700 ग्राम यूरिया की बरामद। पकड़े गये आरोपियों को पुलिस ने चालान कर भेजा न्यायालय। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर व ग्राम चतुरीपुर का मामला।