कोरोना के खिलाफ देश हुआ एकजुट, प्रकाशपर्व से जगमगा उठा हिंदुस्तान


नई दिल्ली।  कोविड-19 महामारी के खिलाफ प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश के विभिन्न भागों में  आज  रात्रि 9:00 बज कर 9 मिनट तक दीपक के प्रकाश से देश जगमगा उठा। बात चाहे पूर्व की करें , चाहे पश्चिम की, बात करें उत्तर की या दक्षिण की पूरे भारत वासियों ने आज दीपोत्सव की भांति दीप जलाकर कोविड19 महामारी से लड़ने के लिए एकता का परिचय दिया है।



कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश ने एकजुट होकर प्रकाश पर्व मनाया पीएम मोदी की अपील पर एकजुट होकर देश ने साबित कर दिया कि कोरोना के खिलाफ हिंदुस्तान पूरी ताकत से लड़ेगा। देश के इस संकल्प से हमारी सेवा में 24 घंटे, सातों दिन जुटे कोरोना फाइटर्स का भी हौसला लाखों गुना बढ़ गया।


गौरतलब है कि पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में हैं। अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित देश कोरोना के आगे बेबस और लाचार नजर आ रहे हैं, लेकिन भारत के संकल्प की वजह से देश में कोरोना संक्रमण विकसित देशों के मुकाबले कई गुना कम है। आज इस मौके पर बड़े- बुजुर्ग, बच्चे -युवा सभी कोविड 19 के खिलाफ दीपोत्सव के रंग में रंगते दिखे।


देश के गृह मंत्री अमित शाह ने जलाए दीपक। इसके अलावा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि ने कोरोना के खिलाफ जंग में दीये जलाए.।