कोरोना पीड़तों की मदद हेतु कारखाना विभाग ने दिया 50 हजार रुपये का योगदान

नोएडा। कोविड-19 को लेकर समाज में जागृति आ गई है। जहां नोएडा शहर के समाजसेवियों द्वारा जन सहयोग के माध्यम से गरीबों के बीच सहायता पहुंचाई जा रही है, ठीक उसी तरह से इस लड़ाई में सरकारी विभाग के अधिकारी भी पीछे नहीं हैं। वे भी अपने तनख्वाह से कोरोना जंग में सरकार को मदद पहुंचा रहे हैं। कारखाना विभाग गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद  द्वारा भी इस पुनीत कार्य में सहयोग दिया गया है



कोरोना पीड़ितों के सहयोग के लिए कारखाना विभाग नोएडा ने 50 हजार रुपये की सहायता दी है। उप निदेशक कारखाना ओ पी भारती ने कारखानेदारों और समाज के अन्य वर्गों से कोरोना पीड़ितों की मदद करने की भी अपील की है।


उन्होंने बताया कि इस संकट की घड़ी में सभी को सहयोग देना चाहिए।  सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डॉउन का पालन करने की अपील की है और कहा कि कोरोना का जोखिम सामाजिक दूरी से ही कम होगा। कारखाना विभाग के 5 अधिकारियों ने 10-10 हजार रुपये का योगदान दिया है।