लघु उद्योग भारती ने डीएम सुहास एलवाई को दिया पी पी ई कीट, कुल 1500 बांटने का है लक्ष्य

नोएडा। कोविड-19 पर कोरोना योद्धाओं के लिए किट बहुत महत्वपूर्ण है। इसकी उपलब्धता बहुत कम है। बावजूद लघु  उद्योग भारती नोएडा/ग्रेटर नोएडा के सौजन्य से गौतमबुद्ध नगर जिले के अधिकारियों को पीपीई किट दिया गया है।



कल देर शाम जिला अधिकारी  सुहास एल वाई को पी पी ई किट लघु उद्योग भारती की ओर से भेंट की गई। लघु उद्योग भारती के द्वारा ईएसआई अस्पताल, नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के लिए ओएसडी अविनाश  त्रिपाठी, राजकीय चिकित्सालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विधायक धीरेन्द्र सिंह तेजपाल सिंह, सिकंदराबाद विधायक श्रीमती विमला सोलंकी , ग्रेटर नोएडा, यमुना अथॉरिटी आदि को 1000 किट वितरित की गई है। कुल 1500 पी पी कीट बांटने का लक्ष्य है। वैसे, यह यह पीपीई कीट ओपन बाजार में 7.50 रुपये में उपलब्ध है, जबकि लघु उद्योग भारती को यह कीट ₹450 +5 प्रतिशत जीएसटी शुल्क के साथ उपलब्ध हुआ है। विधायक विमला सोलंकी को दिग्विजय सिंह चौहान ने जाकर सवा सौ कीट दिया ताकि वे कोरोना योद्धाओं को यह कीट उपलब्ध करा सकें।  यह लघु उद्योग भारती ने अपने सदस्यों के सहयोग से प्राप्त किया है।


कीट वितरण में लघु उद्योग भारती के अधिकारी रमन चावला प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रेम सिंह चौहान  संभाग महामंत्री (मेरठ- संभाग), पवन सिंघल, मंडल अध्यक्ष,  अनिल जैन , ईश्वर गिरी अध्यक्ष नोएडा,  सतवीर महामंत्री नोएडा व उमा नंदन कौशिक, जिला महामंत्री लघु उद्योग भारती गौतमबुद्ध नगर, के पी सिंह अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा  आदि ने सहयोग किया।