रिपोर्ट : रमेश कुमार विश्वकर्मा
बहराइच। जनपद बहराइच के अंतर्गत थाना रिसिया के ग्राम सभा बिशुनापुर के रहीम पुत्र इदरीश खां के घर मे चोरो ने किया हाथ साफ जेवरात व नगदी व खाने पीने का सामान सब उठा ले गये।
गृहस्वामी लगभग एक वर्षो से बीवी बच्चो के साथ जीवन यापन के लिए मुम्बई मे रह रहा था। सुबह उठने पर उनके बडे भाई अलीम खा पुत्र ईदरीस खां नेजब घर का दरवाजा खुला देखा तो इसका सुचना अपने भाई रहीम खा को दिया तथा उसी गांव रामधीरज पुत्र पिताम्बर चौहान के यहा बेटी की शादी के लिए लाये गये जेवरात व नगदी तथा खाने पीने का सामान घर मे घुसकर उठा ले गये तथा ग्राम सभा भगता पुर मे मीना बेगम पत्नी मकसूद अली के घर छत के रास्ते से होकर घर मे रखा नगदी व जेवरात व कपडे चोरो ने उठा ले गये।
मीना बेगमने बताया की चोरो की संख्या चार थी। 3एक चोर ने लोहे का राड मेरे गले पर रख दिया और कहा कि आवाज करोगी तो जान से मार देंगे तथा मेरे सामने ही मेरे घर का सामान निकालते रहे चोरो के मुह पर कपडा बधें होने कारण पहचान न सकी प्रार्थीनी द्वारा ११२नम्बर पर सूचना दिया गया पुलिस मौके पर पहुची और विडियो बनाकर थाने पर सूचना देने की बात कही ।