लॉकडाउन पर मैनपुरी एसपी की एडवाईजरी, कोरोना का मामला छुपाया तो होगी कड़ी कार्रवाई

**    लॉकडॉन को लेकर मैनपुरी पुलिस की जनता के बीच आख़िरी चेतावनी 


 रिपोर्ट  - राजनारायण सिंह चौहान


 मैनपुरी। आज 7-अप्रैल है, अगर आज भी लोगों ने डर, लापरवाही या अन्य कारणों के चलते मामलों को छिपाया तो कल यानि 8-अप्रैल से गंभीर धाराओं में मुक़दमें दर्ज होंगे और ताबड़तोड़ गिरफ़्तारियाँ की जाएगी। यह फरमान  मैनपुरी की जनता के बीच कोरोना महामारी से बचाव एवं आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा जारी किया गया है।



यहां नागरिकों के  ख़ास गुज़ारिश  किया गया है कि  यदि आपको इस बात का तनिक भी इल्म है कि मैनपुरी या मैनपुरी के बाहर का कोई भी आदमी बीते मार्च के महीने में मरकज़ निज़ामुद्दीन (दिल्ली) में रह करके आए हैं, तो उनका नाम, नम्बर, ठिकाना हमें फ़ौरन बताएँ।


ऐसे आदमियों के कोरोना वायरस की चपेट में होने की प्रबल आशंका है। इसलिए इनका डॉक्टरी मुआयना तुरंत कराए जाने की ज़रूरत है ताकि उनका जीवन बचाया जा सके। साथ ही आसपास के लोगों में इस महामारी को फैलने से रोक दिया जाए। इस महामारी की चेन को वहीं तोड़ देने का मुकम्मल इंतज़ाम किया जा सके।


पुलिस द्वारा दरख़्वास्त किया गया है कि इस मसले और मशवरे पर अमल फ़रमाएँ और फ़ौरन इत्तिला  करें।  इस बाबत किसी भी जानकारी हो तो वह सीधे एसपी के टेलीफोन नंबर पर बात कर सकतेे हैं और सूचना दे सकते हैं।


अजय कुमार, एसपी मैनपुरी
Call 112 or 8941001786
District Control Room Numbers:
05672234308
05672240251
घर में रहिए। सुरक्षित रहिए।