लॉकडाउन पर मरीज़ के लिए खून देकर नज़ीर पेश किया पीआरवी पर तैनात कमांडर

नोएडा। जनपद में चल रहे लॉकडाउन पर पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी है। पुलिस के कई अधिकारी ऐसे मौकों पर अपनी महत्वपूर्ण सेवा प्रदान करने में आगे आ रहे हैं, तो कुछ ऐसे ही पुलिस कर्मी भी नजीर पेश कर रहे हैं। अस्पताल में एक शख्स को जब ऑपरेशन के लिए खून की जरूरत पड़ी तो पीआरवी पर तैनात एक कमांडर ने रक्तदान कर किया इंसानियत व मानवता के प्रति श्रद्धा भाव का परिचय।



मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 20 अंतर्गत 10 अप्रैल को समय 20:09 बजे इवेंट नंबर 23743 पर कॉलर एमएस खान ने बताया कि मेरे दोस्त अमरजीत का ऑपरेशन होना है जिसे ब्लड ग्रुप O नेगेटिव की आवश्यकता है जो काफी तलाश करने के उपरांत भी नहीं मिल पा रहा, कृपया हमारी मदद करें l


इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए कॉलर के बताए गए स्थान पर पहुंचकर कॉलर से संपर्क किया गया। उसने बताया मेरा दोस्त अमरजीत फोर्टिस अस्पताल नोएडा में भर्ती है। उसे O नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता है क्योंकि उसका ऑपरेशन होना है, इत्तेफाक से पीआरवी 4661 पर नियुक्त कमांडर 2053 हैप्पी फ़र्शवाल का ब्लड ग्रुप भी O नेगेटिव था।


कमांडर के द्वारा रक्तदान कर कॉलर के दोस्त अमरजीत का ऑपरेशन चालू करवाया गया। पीआरवी कर्मचारियों के द्वारा एक जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान कर उसकी जान बचाकर एक उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है।