लॉकडाउन पर नोएडा में सड़क पर गिरे नोट मिलने से दहशत, लोगों ने पुलिस को बुलाया

नोएडा। देश में कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन है तो कई ऐसी स्थितियां देखने को मिल रही है जो बिल्कुल हास्यास्पद और डराने वाला भी है।  देश के कई भागों में नोटों को फेंका जा रहा है। आलम यह है कि कोरोना के भय से फेंके हुए उन नोटों को उठाने से लोग परहेज कर रहे हैं । कहा जा रहा है कि उक्त फेंके हुए नोटों पर कोरोना वायरस संक्रमित किया जा रहा है। जो लोग लालच से इस रुपए को उठाएं तो उन्हें  कोरोना हो जाए। हालांकि उक्त नोटों को उठाने से ख़तरे से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।


 एक समय ऐसा था जब लोग सड़कों पर गिरे हुए नोटो को झट से उठा लेते थे। तब लोग इच्छा करते थे कि उन्हें गिरे हुए नोट मिले, लेकिन अब तो स्थितियां ऐसी बनाई जा रही है कि नोटो को फेंक कर लोग गायब हो जा रहे हैं और उक्त नोटों को लोग उठाने से भी डर रहे हैं। आज स्थितियां यह है कि उक्त नोटों की जानकारियां पुलिस को दी जा रही है।



नोएडा के सेक्टर 56 के रास्ते पर सोमवार को 100 और 200 के गिरे नोट दिखाई तो लोगों ने उसे उठाने की जगह पुलिस को बुलाया। पुलिस ने उस नोटों को उसी जगह जमीन में गड्ढा खोदकर पत्थरों का सहारा लेकर जमीन में दबा दिया। नोटों के मिलने की खबर फैली तो आसपास दहशत का माहौल बन गया। लोगो के बीच चर्चा चली कि यह किसी व्यक्ति के कारस्तानी साजिश है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नोटों को सैनिटाइज कर गड्ढे में दबा दिया। आखिरकार लोग जानना चाहते हैं कि यह रुपए किसका था और किसने यह हरकत की है। हालांकि नोटों को किसने फेंका ,यह जानकारी जुटाना पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है।