नोएडा। लॉकडाउन पर गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा कई अच्छे व सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। चाहे 112 पीआरवी से भोजन उपलब्ध कराने की बात हो या गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने या छात्राओं को दूर गंतव्य तक छोड़ने की बात या बुजुर्गों को दवा उपलब्ध कराने की बात, पुलिस इन दिनों बड़ा रोल मॉडल बनकर काम कर रही है। एक ऐसा ही मामला एक कैंसर मरीज की है जो नोएडा से 400 किलोमीटर दूर कन्नौज में लॉकडाउन में फंसे होने के कारण उन्हें जीवन रक्षक दवाइयां नहीं मिल पा रही थी। जब 112 नंबर पर कॉल कर दवाइयों की मांग की गई तो नोएडा के पीआरवी ने कन्नौज जाकर बुजुर्ग को दवा पहुंचाई है।इसकी सराहना की जा रही है।