लॉकडाउन से अवैध शराब विक्रेताओं की चांदी ही चांदी, पुलिस की दबिश लगातार जारी, रबूपुरा में शराब भट्टी सहित दो पकड़े गए

नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन है और यहां शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है। बावजूद चोरी-छिपे शराब बनाने और बेचने का धंधा खूब फल-फूल रहा है। पुलिस द्वारा ऐसे कई अवैध शराब बनाने वालों पर दबिश दी गई है और कई को गिरफ्तार किया गया है। बावजूद शराब की दुकानें बंद होने से चोरी-छिपे शराब बेचने वाले कारोबारी व बनाने वाले दोनों मालामाल हो रहे हैं।


बता दें कि जो शराब ₹30 पव्वे में मिलते थे, वे अब सौ से डेढ़ सौ रुपए में ब्लैक बेचे जा रहे हैं, वह भी चोरी-छिपे।जानकारों के अनुसार जो शराब 200 से ढाई सौ में बेचे जाते थे, वे चोरी-छिपे हजार पंद्रह सौ तक में बेचे जा रहे हैं।


चूंकि लॉकडाउन है और काम धंधा नहीं है तो ऐसे में अवैध शराब विक्रेताओं और तस्करों की चांदी कट रही है।इसमें भारी मुनाफा को देखकर अन्य बेरोजगार भी अंधी कमाई काटने के लिए मैदान में कूद गए हैं। जो पुलिस से बचकर धंधे को अंजाम दे रहे हैं, वे मालामाल हो रहे हैं और जो पुलिस से पकड़े जा रहे हैं, उनकी लुटिया डूब रही है।



 आज थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बनाने वाले 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब बरामद किया है। थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा थाना रबूपुरा क्षेत्र के ग्राम पलहाका के जंगल में हरियाणा बॉर्डर पर 02 अभियुक्तो ताराचंद पुत्र तेज सिंह व कमल पुत्र तेज सिंह को गिफ्तार किया है। 


 इसमें ताराचंद पुत्र तेज सिंह व कमल पुत्र तेज सिंह निवासी खेरली खादर थाना चांदहट जिला पलवल का निवासी है। उससे 60 लीटर कच्ची शराब, 01 ड्रम प्लास्टिक का, 01 पतीली एल्युमिनियम, 02 ड्रम छोटे, करीब 02 किग्रा0 यूरिया बरामद किया गया है, जबकि चल रही 01 भट्टी व 500 लीटर लहन को नष्ट किया गया है। उनके विरुद्ध मु0अ0स0 76/20 धारा 60/62 आबकारी अधिनियम व 272 भादिव थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर दर्ज किया गया है।