मार्च माह का वेतन भुगतान न करने वाले फैक्ट्री मालिकों पर शिकंजा कसने की तैयारी, होगी सख्त कार्रवाई

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद में श्रमिकों एवं मजदूरों को वेतन दिलाने के लिए कारखाना विभाग एक्शन में आ गया है। डीएम सुहास एल वाई के निर्देश पर उप निदेशक कारखाना ने अपने सहायक अधिकारियों को  पत्र  लिखा है तथा सभी शिकायतों को तत्काल प्रभाव से निस्तारण कराने की बात कही गई है। ऐसे कारखाना प्रबंधक जिनके द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।



कहा गया है कि कुछ कारखानों के प्रबंधकों द्वारा मार्च 2020 का पूरे माह का वेतन का भुगतान कारखाने में नियोजित कर्मकारों को न दिए जाने संबंधी शिकायतें उन्हें मिली है। इन शिकायतों का समय से निस्तारण करना उनके दायित्व के अधीन है और उसके लिए जवाब देह भी हैं।


कहा गया है कि इस प्रकरण में भविष्य में भी दिन-प्रतिदिन कारखाना प्रभाग से संबंधित आनेवाली शिकायतों का निस्तारण प्रतिदिन या उसके अगले दिन प्रत्येक दशा में किया जाना  होगा।  जिन कारखानों के प्रबंधकों द्वारा नियमानुसार प्रयास के बावजूद भी कर्मकारों का वेतन न देने का दोषी पाया जाएगा, उनके विरुद्ध संबंधित अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी और इन सभी का पूर्ण विवरण उन्हें अपने पास रखना होगा तथा अपने प्रभारी अधिकारी को भी देना होगा ताकि आवश्यकता अनुसार प्रभारी अधिकारी द्वारा सूचनाएं अपने उच्च अधिकारियों, जिलाधिकारियों को दी जा सके। इन कार्रवाइयों में आवश्यकता अनुसार समय-समय पर जारी निर्देश के तहत क्षेत्रीय श्रम प्रवर्तन अधिकारी के साथ टीम बनाकर कारवाही किया जाएगा। इस प्रकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही हेतु वह स्वयं एवं जवाब देह होंगे।


साथ ही साथ समस्त प्रभारी सहायक निदेशक कारखाना से कहा गया है कि शासन मुख्यालय, जिलाधिकारी को प्रेषित की जाने वाली दिन -प्रतिदिन की सूचनाएं सटीक तथा समय से भेजे जाएं। इस कार्य में संबंधित सहायक निदेशक कारखाना अपनी-अपनी प्रभारी अधिकारी को समय से सहयोग प्रदान करें। यह आदेश ओपी भारती, उप निदेशक कारखाना उत्तर प्रदेश नोएडा एवं गाजियाबाद संभाग द्वारा जारी किया गया है।