मैनपुरी जिले के 140 डाकघरों से निकाल सकेंगे 10 हजार की नकदी

**    अब लोग डाकघरों से प्राप्त कर सकेगे 10 हजार की नकदी


**        चाहे किसी बैंक में हो खाता, एईपीएस सुबिधा होने जा रही शुरू


रिपोर्ट : राजनारायण सिंह



मैनपुरी। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जनपद में डाकघर द्वारा जिले के 140 डाकघरों में राशि निकलने  की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिसके अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति, जिसका खाता किसी भी बैंक में हैं, और उसका आधार नम्बर उसके खाते से लिंक हैं, वह 10 हजार रू. तक का भुगतान इन डाकघरों से प्राप्त कर सकते हैं।


इस सुविधा का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर लेकर नजदीकी डाकघर में सम्पर्क करना होगा। उन्होने बताया कि डाकघरों द्वारा दिव्यांगजन, बुजुर्ग एवं असमर्थ व्यक्तियों के लिए यह सुविधा डाकघर द्वारा उनके घर पर प्रदान की जायेगी। उन्होने कहा कि इस सुविधा का लाभ पाने के लिए कन्ट्रोल रूम संख्या - 05672- 234618 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


 श्री सिंह ने जनपदवासियों से कहा कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, बैंकों में भीड़ न लगायें, डाकघर की सेवाओं का लाभ लें, यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से सड़कों पर दिखा तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि कोई भी दुकानदार अनावश्यक रूप से दुकान न खोले, जिनके पास जारी किये गये हैं, वही सामाजिक दूरी का पालन कराते हुये फुटकर विक्रेताओं को खाद्य सामिग्री उपलब्ध करायें, मेडिकल स्टोर स्वामी जिनके पास जारी किये गये हैं, वह निर्धारित अवधि में दुकान खोलें और दवा लेने वालों से सामाजिक दूरी का पालन कराते हुये दवा उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि इन नगर पालिका परिषद क्षेत्र के साथ नगर पंचायत घिरोर, करहल का क्षेत्र काफी संवेदनशील है, यहां का कोई भी व्यक्ति सड़कों पर न दिखे, सभी लोग अपने घरों में रहें।