रिपोर्ट-राजनारायण सिंह चौहान
मैनपुरी। थाना कुर्रा क्षेत्र के ग्राम नगला गिरन्द में एक 35 बर्षीय युवक की रंजिश के चलते कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक अपने दोस्त से मिलने गया था। दिन दहाडे हुई वारदात से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सूचना पर एएसपी ओमप्रकाश सिंह भी पहुंच गए। घटना के बाद आरोपी फरार है। थाना कुर्रा क्षेत्र के ग्राम लेखराजपुर निवासी 35 वर्षीय धीरेन्द्र उर्फ कुल्हड़ दयाल मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम नगला गिरन्द में अपने दोस्त से मिलने गया था। वहां पुराने झगड़े की रंजिश के चलते गांव के ही लोगो ने उसकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। दिन दहाड़े हुई हत्या से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई।
पुलिस ने घटना के आरोपियों की तलाश की लेकिन आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। सूचना मिलने पर एएसपी ओमप्रकाश सिंह भी नगला गिरन्द पहुंच गए और जानकारी जुटाई। जिन्होने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए। गौरतलव है कि मृतक धीरेन्द्र पर थाना में कई आपराधिक मुकदमा पंजीकृत है। जिसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई थी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।