मैनपुरी में कोरोना ने दी दस्तक, 3 पॉजिटिव केस, मचा हड़कंप

रिपोर्ट -राजनारायण सिंह चौहान 


मैनपुरी। जनपद मैनपुरी में  कोरोना वाइरस के 3 केस पॉजिटिव पाए गए। सीएमओ ने की पुष्टि। आगरा और फीरोजाबाद के बाद अब कोरोना वायरस के संक्रमण ने मैनपुरी में दस्तक दे दी हैं।



बीते 31 मार्च को घिरोर की मस्जिद ए बिलाल में मिले 10 जमातियों में से तीन की प्राइमरी जांच में वायरस के लक्षण मिले हैं। जिसके बाद उनका सेकंड लेवल का टेस्ट कराने की तैयारी हो रही है। शामली के गढ़ी पुख्ता के रहने वाले 10 जमाती बीते पांच मार्च को मैनपुरी आए थे और करहल कस्बे की बड़ा बाजार मस्जिद में रुके थे। वहां से 16 मार्च को वह घिरोर पहुंच गए। बीते 31 मार्च को किसी व्यक्ति द्वारा सूचना देने पर अधिकारियों के साथ गई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की जांच की थी। तब किसी के संदिग्ध न मिलने पर उनको वहीं आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। इसके बाद सभी को भोगांव के जवाहर नवोदय विद्यालय में बने क्वारंटीन हाउस में रखा गया था।


दो दिन पूर्व इन दसों जमातियों के सैंपल जांच के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तीन जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आई है। संक्रमण की पुष्टि के लिए अब सेकंड लेवल का टेस्ट कराया जा रहा है। वहीं जमातियों के संपर्क में आए सभी लोगों को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है