मैनपुरी में मिड डे मिल का समान चुराकर घर ले जा रहे प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

रिपोर्ट : राजनारायण सिंह चौहान


मैनपुरी। अपने ही विद्यालय के  प्रधानाध्यापक  मिड मिल का सामान निकाल कर ले जा रहे प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर मिड डे मील का सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए 112 नम्बर पर फोन कर दिया। इवेंट पर पहुंची 112 पुलिस प्रधानाध्यापक को मिड डे मील के सामान के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई।



बताते चलें कि प्राथमिक विद्यालय सुलखनपुर के प्रधानाध्यापक शिवानंद अपने ही स्कूल से चोरी छिपे मिड डे मील का सामान बाइक पर लादकर घर ले जा रहे थे। तभी ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया.और मिड डे मील का सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए 112 डायल पर सूचना कर दी। इवेंट पर पहुंची 112 पुलिस प्रधानाध्यापक शिवानंद को मिड डे मील के सामान समेत थाने ले आई।


पुलिस प्रधानाध्यापक से पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इससे पहले भी इसी तरह एक बार मिड डे मील का सामान चोरी से निकालकर ले जा चुके हैं। वहीं प्रधानाध्यापक शिवानंद का कहना है कि सामान खराब न हो जाए इसलिए निकालकर ले जा रहा था।इस सम्बंध में सीओ प्रयांक जैन ने बताया कि घटना की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी थी.पुलिस आरोपी प्रधानाध्यापक शिवानंद को मिड डे मील के सामान समेत गिरफ्तार कर थाने ले आयी है। मामले की छानबीन की जा रही है,जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।वहीं लॉक डाउन लगा होने के बाद भी प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल खोलकर मिड डे मील का सामान चोरी किये जाने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।