मथुरा के मानागढ़ी में केनरा बैंक में सेंधमारी की कोशिश

मथुुरा। थाना नौहझील क्षेत्र के आदर्श गांव मानागढ़ी स्थिति केनरा बैंक को गुरुवार सुवह खोलने आए कर्मचारी बैंक का गेट खोल कर अंदर घुसे तो बैंक के अंदर जंगला कटा देख उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो स्ट्रांग रूम की दीवार भी कटी हुई थी। बैंक के कटे हुए जंगले और स्ट्रांग रूम की सूचना कर्मचारियों द्वारा बैंक के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस को भी सूचना दी गई। बैंक में चोरी के प्रयास की सूचना पर पहुंचे नौहझील थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बैंक में चोरी के प्रयास की घटना के संदर्भ में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।



सूचना पाकर एसपी देहात श्रीशचंद्र और क्षेत्राधिकारी मांट रविकांत पाराशर ने घटना स्थल मानागढ़ी पहुंचकर बैंक परिसर की गहनता से जांच की और सीसीटीवी चैक किए। एसपी देहात श्रीशचंद ने पत्रकारों जानकारी देते हुए बताया की चोरों द्वारा केनरा बैंक के जंगले को तोड़कर स्ट्रांग रूम की दीवाल  को काटने का प्रयास किया गया था लेकिन चोर चोरी करने में सफल नहीं हो पाए हैं। बैंक में लगे सीसीटीवी चैक कराने के बाद चोरों की तलाश में टीम लगा दी गई है। बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।