मीडिया कवरेज के लिए दिल्ली- नोएडा आने -जाने के लिए पास बनाने हेतु जारी हुआ आदेश


नोएडा। डीएम सुहास एलवाई के आदेश के साथ ही गौतमबुद्ध नगर और दिल्ली के साथ लगी सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। इस बाबत दिल्ली से गौतमबुद्ध नगर और गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली जाने- आने के लिए अधिकृत पास को ही वैद्य माना गया है। चूंकि दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली में बड़ी संख्या में पत्रकारों का न्यूज़ कवर करने के लिए आवागमन जारी रहता है। इसके लिए जिला प्रशासन सूचना विभाग द्वारा पास की व्यवस्था की जा रही है। उक्त पास के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की बात कही गई है।


सूचना विभाग द्वारा मीडिया हाउसेज इंचार्ज को अवगत कराया गया है कि लॉक डाउन के दौरान मीडिया हाउस के जो प्रतिनिधि दिल्ली से नोएडा मीडिया हाउसेस में कार्य करने के लिए आ रहे हैं तथा जो मीडिया कर्मी  दिल्ली के मीडिया हाउसेज में कार्य करने के लिए  नोएडा से दिल्ली जा रहे हैं,  संबंधित मीडिया हाउस अत्यंत आवश्यक प्रतिनिधियों की सूची संबंधित मेल पर दिनांक 22 अप्रैल अधिकतम दोपहर 12:00 बजे तक भेजने का कष्ट करें।


मीडिया हाउसेज को यह भी अवगत कराना है कि जो नोएडा में मीडिया कर्मी कार्यरत हैं और दिल्ली से नहीं आ रहे हैं और ना ही दिल्ली जा रहे हैं तथा जिनका कार्य क्षेत्र एवं निवास दोनों ही नोएडा है, उनके नाम सूची में देने की कोई आवश्यकता नहीं है, उनके लिए पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी।


सभी मीडिया हाउसेज के द्वारा एक सूची वर्ड फाइल एवं एक सूची साईन कॉपी पीडीएफ फाइल में उपलब्ध करानी होगी। सभी मीडिया हाउस  अनुरोध किया गया है कि लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया को संचालित करने के उद्देश्य से तथा  कोरोना वायरस  के संक्रमण  को रोकने  में सहयोग  करने के उद्देश्य से कम से कम प्रतिनिधियों की सूची उपलब्ध कराने का कष्ट करें। सभी मीडिया हाउसेज को यह भी अवगत कराना है कि भेजी जाने वाली सूची में अपनी ईमेल आईडी भी उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि सूची स्वीकृत करते हुए उन्हें पुनः वापस भेजी जा सके।


Rakesh Chauhan DIO
 09560544878