मीडिया के दवाब से नोएडा/ दिल्ली बॉर्डर पर पत्रकारों के लिए पुरानी व्यवस्था हुआ बहाल


नोएडा। लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 23 अप्रैल को मीडिया हाउसेज में दिल्ली से आने वाले प्रतिनिधि एवं दिल्ली मीडिया हाउसेज में नोएडा से जाने वाले प्रतिनिधियों के द्वारा के लिए बॉर्डर पर पुरानी व्यवस्था लागू होगी। सभी मीडिया बंधु अपने आईडी कार्ड के माध्यम से नोएडा से दिल्ली जा सकेंगे एवं दिल्ली से नोएडा आ सकेंगे।


इस संबंध में जिला अधिकारी सुहास एल.वाई के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 24 अप्रैल से मीडिया हाउसेज की सूची अनुमोदित की गई है। संबंधित मीडिया बंधुओं को अपने नाम की सूची अपने साथ रखते हुए अपनी आईडी कार्ड के साथ पुलिस को दिखाना होगा, जिससे पत्रकार बंधु दिल्ली बॉर्डर पर नोएडा आ सकेंगे और दिल्ली से नोएडा जा सकेंगे। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान द्वारा यह सूचना जारी कर दिया गया है।


बता दें कि कल मीडिया हाउस के लिए भी नोएडा से दिल्ली आने- जाने के लिए सीमा पर अधिकृत पास दिखाने पर ही एंट्री करने आदेश जारी हुआ था। खासकर खबरिया चैनलों ने इसका विरोध दर्ज कराया था। कुछ चैनल तो बतौर पट्टी पर खबरें भी चलाई थी। इससे पत्रकारों में रोष भी था। 


दिल्ली से नोएडा आने - जाने वाले मीडिया कर्मी के लिए पास की अनिवार्यता पर  नेशनल ब्राडकास्टिंग एसोसिएशन ने आपति जताई थी तथा मुख्यमंत्री  योगी को पत्र लिखकर मीडिया कर्मी के लिए पास की जगह आई० डी० को मान्य करने की बात कही गई थी।


नोएडा मीडिया का हब बन चुका है और प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का बड़े-बड़े दफ्तर नोएडा में हैं और यहां से पत्रकार दिल्ली कवरेज करने के लिए आते-जाते जाते रहते हैं। इस दौरान कोरोना आपदाओं में नोएडा/ दिल्ली सीमा सील किए जाने से पत्रकारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।