नोएडा एसोसिएशन सेक्टर 9 की पहल : लॉकडाउन पर बदलें रणनीति

नोएडा।  नोएडा एसोसिएशन सेक्टर 9 के अध्यक्ष राजीव गोयल ने सभी व्यापारी से आग्रह किया है कि मैन्युफैक्चरिंग  की तरफ भी व्यापार को साथ -साथ करते हुए इस मुहिम में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा की सभी व्यापारी व पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है, और लगता है कि इसमें अभी और अधिक समय लगेगा। इन परिस्थितियों को सही होने में समय लग सकता है, जिससे व्यापार पर प्रभाव पड़ना निश्चित है।



उन्होंने व्यापारियों से कहा है कि वह इस विषय पर गंभीरता से विचार करें, सागर- मंथन, मनन, अध्ययन करें, क्योंकि समय की मांग है कि हमें कुछ ना कुछ ठोस कदम उठाने पड़ेंगे। इसलिए वक्त की नजाकत को समझते हुए हमें अपनी रणनीति बदलनी होगी। हम सिर्फ व्यापार पर ही आश्रित न रहकर सरकार द्वारा आर्थिक मंदी से निपटने के लिए आने वाले दिनों में मझोले और छोटे उद्योगों के लिए सरकार द्वारा एक बड़े पैकेज का ऐलान हो सकता है। इसलिए हमें  अपने व्यापार को साथ-साथ करते हुए लघु उद्योग व छोटी सी कोई भी इंडस्ट्री अपनी क्षमता के अनुसार या कोई भी बड़ा उत्पादन हम कर सकते हैं। इस पर जरूर विचार करें और  इस कार्य को करने के लिए आपस में एक दूसरे का सहयोग भी प्राप्त कर सकते हैं l


उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि हमें व्यापार के साथ साथ मैन्युफैक्चरिंग में भी आना चाहिए, जिससे कि हम अपने आपको , देश , प्रदेश को स्वस्थ्य, सुरक्षित व आर्थिक रूप से मजबूत कर सकें, क्योंकि हमारे भारत देश को हमें सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना है। 5 वर्षों में चीन से आगे निकलने का लक्ष्य रखना होगा। इसलिए इस  समय का सदुपयोग करना चाहिए।


उन्होंने से आग्रह किया है कि वह कुछ बढ़ा सोचें।  यदि हम बढ़ा सोचेंगे तभी हम अपने  लक्ष्य को प्राप्त  कर पाएंगे, क्योंकि कुछ समय बाद मार्केट खुल जाएगी। इसलिए हम अपने समय का इस समय सदुपयोग करके शुद्ध मन से और अच्छे संकल्प के साथ कुछ नवीनतम कर सकते हैं तथा देश की उन्नति के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।