नोएडा एसोसिएशन सेक्टर 9 ने लिया बड़ा फैसला, लॉकडाउन अवधि में व्यापारी नहीं काटेंगे कामगार श्रमिकों का वेतन

नोएडा। नोएडा एसोसिएशन सेक्टर 9 के व्यापारियों ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि लॉकडाउन अवधि के दरम्यान किसी भी कामगार और श्रमिकों का वेतन नहीं काटा जाएगा। 



नोएडा एसोसिएशन सेक्टर- 9 के अध्यक्ष राजीव गोयल ने बताया कि महामारी कोरोना  (कोविड 19) के इस कठिनाई के दौरान सभी व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि दुकानों पर काम कर रहे कामगार व श्रमिकों का वेतन नहीं काटा जाएगा तथा समय पर दिया जाएगा।


उन्होंने कहा कि सेक्टर 9 के व्यापारी भारत सरकार, प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के साथ है और प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का हम पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा की श्रमिक हमारे कार्यों के अभिन्न अंग रहे हैं। अतः ऐसे मौके पर उन्हें बीच मझधार में छोड़ना ठीक नहीं है और हम सभी व्यापारी भाई यह निर्णय लिया है कि इन प्रयासों के तहत जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता हेतु हम खड़े हैं जिससे कि संकट काल में उनका परिवार सुरक्षित रह सके l देश में लॉकडाउन होने के कारण सब बंद है। इसलिए इस कठिन समय में व्यापारियों भाइयों को उनका सहयोग करना चाहिए, जिससे उनका सही जीवन निर्वहन, स्वास्थ्य सुरक्षित हो सके।