नोएडा/ गौतमबुद्ध नगर के 22 हॉटस्पॉट पर रहेगी सख्त नज़र, जाने कहां- कहां हैं ये


नोएडा। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी चिन्हित 22 हॉटस्पॉट सील करने व उन स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता व आपूर्ति के संबंध में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया  कि किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है सभी नागरिक अपने अपने घरों में रहेंगे। सभी स्थानों पर रोजमर्रा की जरूरी वस्तुयें सब्जियां, फल, दूध व दवाएं आदि तथा अन्य आवश्यक सामग्री होम डिलीवरी के माध्यम से सभी क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होंने कहा कि जनपद में खाद्य सामग्री व अन्य जरूरत की सभी वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं तथा किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है। उन्होंने सभी से लॉकडाउन को सफल बनाने में पूर्ववत सहयोग की अपील की है।



गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखकर 22 हॉटस्पॉट चिन्हित कर दिए गए हैं। 


गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ  एपी चतुर्वेदीके अनुसार कोरोना से निपटने की पूरी तैयारी की गई है। यह सफल होगा। उनके अनुसार पूरे जिले में 900 अधिकारी और कर्मचारियों की 300 टीम इस काम में जुटी हुई है तथा प्रत्येक क्लस्टर का दायरा 3 किलोमीटर तक का होगा। कहा जा रहा है कि हॉट स्पॉट की जगह पर सबसे ज्यादा सख्त रहेगी जहां जहां मरीज मिले हैं। उन स्थानों को ध्यान में रखकर या हॉटस्पॉट तय किए गए।


इन स्थानों के 3 किलोमीटर तक कि क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे भी किया जा रहा है। साथ ही साथ बीमारी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इन स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग विकास विभाग और पुलिस की टीम में मौजूद रहेगी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से विदेश दौरों के बारे में भी जानकारी की जा रही है। सर्वे के दौरान कोई भी मरीज यदि संदिग्ध पाया गया तो उसके नमूने लिए जाएंगे तथा इलाज के लिए भेजा जाएगा।साथ ही कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर लोगों को जागरूक करने हेतु प्रयास  किया जा रहा है।