नोएडा। नोएडा के थाना 49 क्षेत्र के सलारपुर गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने कर्ज में डूबे होने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, आज दिनांक 27.04.2020 को सूचना मिली की राजेश कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी मंगतू कॉलोनी सलारपुर नोएडा मूलनिवासी ग्राम सिद्धपुर चित्रसेन थाना बिल्सी बदायूं उम्र 45 वर्ष ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। थाना सेक्टर 49 पुलिस मौके पर मौजूद है और पंचायतनामा भरकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। परिवारजनों के अनुसार अत्याधिक कर्ज होने कारण उसने आत्महत्या कर ली है।