नोएडा। इंडियन फार्मर्स फ़र्टिलाइज़र कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) COVID-19 को फैलने से रोकने के लिए ग्राउंड ज़ीरो पर काम कर रही है। इफको द्वारा इस क्रम में "ब्रेक द कोरोना चेन’ अभियान के अंतर्गत विभिन्न राज्यों में ग्राउंड जीरो पर सामाजिक जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान में इफको कर्मचारियों व अधिकारियों के द्वारा फण्ड एकत्रित कर इफको मुख्यालय स्तर से कमिटी बनाकर गुरुग्राम में 30000 से अधिक खाने के पैकेट बनाकर वितरित किये गए है।
इसी क्रम में जनपद गौतमबुद्धनगर में नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी की कम्युनिटी किचेन के माध्यम से जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से इसी तरह के कार्यक्रम का शुभारंभ आज सोरखा की अथॉरिटी द्वारा संचालित किचेन के माध्यम से जो कि अथॉरिटी की और से अविनाश त्रिपाठी ,ओएसडी की देखरेख में स्थानीय स्तर पर तहसीलदार कंचन चौहान के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा संचालित है ,पर इफको द्वारा कराया गया, जिसमें प्रत्येक दिन सात दिन तक इफको द्वारा 1000 प्रतिदिन पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे।
आज के कार्यक्रम का इफको की और से नोएडा हेतु नकुल पाठक वरिष्ठ महाप्रबंधक इफको की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा शुभारंभ उपस्थित तहसीलदार कल्पना चौहान से कराया गया। इस कार्यक्रम में इफको की और से बृजवीर सिंह, मुख्य क्षेत्र प्रबंधक ,इफको, गौतमबुद्धनगर, संवरजीत दसौंधी, प्रबंधक लेखा मुख्यालय, विनोद तिवारी ,उप प्रबंधक ,योजना मुख्यालय द्वारा सोशल डिस्टेनसिंग एवं कोरोना के बचाव के तरीके उपस्थित जरूरतमंद लोगों को समझाते हुए नोएडा में योजना का शुभारंभ किया गया।अथॉरिटी की टीम में मुकेश वैश्य वरिष्ठ प्रबंधक ,के पी वर्मा ,जूनियर इंजीनियर श्री रावत उपस्थित थे।
ज्ञातव्य हो कि इफको द्वारा प्रधानमंत्री की अपील पर पीएम-केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। इफको के कर्मचारी देश भर में विभिन्न स्थानों और बिक्री केन्द्रों पर कोरोना वायरस की रोकथाम और तरीकों के बारे में लोगों को शिक्षित कर रहे हैं।