नोएडा। कल नोएडा में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की एक भी रिपोर्ट नहीं मिलने से तथा 54 मरीजों के ठीक होने के सुखद समाचार से गौतमबुद्ध नगर जिले के निवासियों को राहत का एहसास हुआ था, लेकिन आज 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से यहां एक बार फिर कोरोना के बढ़ते प्रभाव से मायूसी हाथ लगी है।
आज नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायो लॉजिकल सेक्टर 62 से जो सूचना आई है उसके मुताबिक वहां सेे 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं ।इसमें दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चा को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
बताया गया है कि इसकी सूचना सेक्टर 39 स्थित सीएमओ कार्यालय को दी गई जहां से इन चारों मरीजों को ग्रेटर नोएडा के शारदा इंस्टिट्यूट में इलाज के लिए भेजा गया है। जो सूचना आई है उसके मुताबिक एक पुरुष मरीज 48 साल का, महिला 32 साल की है जबकि एक युवक 18 साल और एक 11 साल का बच्चा है। ये एक ही परिवार से बताये गए हैं। इसके अलावे 2 अन्य मरीज़ भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। नोएडा में 6 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव आने पर अब जिले में कुल 109 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
बताया गया है कि जिले में अब तक विदेश से आए कुल यात्रियों की संख्या 1967 है। अब तक जिले में 2821 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। वहीं वर्तमान में क्वाॅरंटाइन में रखे गए है। यात्रियों की संख्या 575 है। पिछले 24 घंटे में 177 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 109 हो गई है।