नोएडा में आज फिर 3 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले, आंकड़ा बढ़कर 115 पहुंचा, 12 मरीज़ जीते कोरोना जंग

नोएडा। आज गौतमबुद्ध नगर जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है। अब यहां कोरोना संक्रमित मरीज़ के कुल 115 मामले आ गए हैं। इस बीच एक अच्छी खबर आई है की ग्रेटर नोएडा के जिम्स से 8 मरीज ठीक होकर लौटे हैं, तो नोएडा से 4 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं। इस प्रकार आज जिले में कुल 12 मरीज ठीक हुए हैं। इस अच्छी खबर के बीच नोएडा में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 115 तक जा पहुंची है।



आज जो रिपोर्ट आई है उसमें एक 9 साल की बालिका को संक्रमित पाया गया है। वह ग्रेटर नोएडा के गांव ऐच्छर की निवासी है। दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज़ भी 10 वर्षीय बालिका ही है। वह नोएडा के सेक्टर 8 के जेजे कॉलोनी की निवासी है। इसके परिजन पहले ही कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और उनका इलाज चल रहा है। वहीं एक 25 वर्षीय युवक को कोरोना संक्रमित पाया गया है। वह ग्रेटर नोएडा के  तिलपता गांव का निवासी है। इसके अतिरिक्त दो और लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है, परंतु दोनों गाजियाबाद के निवासी हैं,  जिस कारण यहां के आंकड़ों में उन्हें नहीं जोड़ा गया है और इसकी सूचना गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को दे दिया गया है। इन दोनों संक्रमित मरीजों में एक संक्रमित महिला का नोएडा के सलारपुर से लिंक जुड़े होने की खबर है, तो दूसरी महिला नोएडा से सटे गाजियाबाद के खोड़ा की रहने वाली है।