नोएडा में आज फिर बढ़े कोरोना पॉजिटिव 3 मरीज़, आंकड़ा 112 पर पहुंचा


नोएडा। यूपी के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा कोविड - 19 से बेहद सहमा हुआ है। यहां कारोबार बिल्कुल ठप्प पड़ा हुआ है। तो लोग करोना के बढ़ते आंकड़ों लिए चिंतित है कि इससे कब मुक्ति होगी और लोग कब काम-धाम धाम शुरू करेंगे। कब उद्योग चलेंगे, तो कब बिजनेस शुरू होगा, आदि -आदि। शहर में लॉकडाउन है तो सभी की अपनी-अपनी समस्याएं हैं। पर, शहर में जिस तरह से कोरोना मरीजों की आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, उससे लोगों को उम्मीद पर पानी फिरता दिख रहा है।


बहरहाल, आज नोएडा, जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के 3 और नए मामले बढ़ गए हैं। प्रशासन की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए उसके अनुसार, अब यह कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा बढ़कर 112 पहुंच गए हैं। बढ़ते आंकड़ों के बीच एक बात तो यहां स्पष्ट हो रहा है की यहां सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होते जा रहे हैं। अब तक 59 लोगों को ठीक किया जा चुका है और 53 लोग एक्टिव मरीज बताये जा रहे हैं।  इसके साथ ही नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में आज दो नए हॉटस्पॉट बनाये गए हैं जिनमें सेक्टर 45 और सेक्टर 80 बताए जा रहे हैं।


आज नोएडा में जो कोरोना पॉजिटिव 3 मरीज मिले हैं उनमें तीनों कम उम्र के ही हैं। इसमें सेक्टर 18 निवासी एक व्यक्ति 28 साल का युवक है, जबकि सेक्टर 45 में 20 साल का एक नौजवान है तथा सेक्टर 80 में  38 साल का एक व्यक्ति शामिल है। उपरोक्त तीनों व्यक्तियों का कोरोना का हिस्ट्री पता कर लिया गया है। इसमें सेक्टर 80 निवासी व्यक्ति का हिस्ट्री दिल्ली के मरकज से जुड़ा हुआ पाया गया है।


आज लैब से 151 लोगों की रिपोर्ट मिली है जिसमें 148 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है। इसमें शारदा अस्पताल में 25 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जबकि जिम्स में 12 लोगों का और चाइल्ड स्पेशलिस्ट में 9 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।