नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस का फैलाव बढ़ता जा रहा है। रुक- रुक कर बढ़ रहे आंकड़े जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौतियां बने हुए हैं। वहीं आम नागरिकों में दहशत बढ़ता जा रहा है। काफी प्रयासों के बावजूद भी गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का आंकडों का रफ्तार रुक-रुक कर बढ़ता जा रहा है।
जारी आंकड़ों के अनुसार, दो दिन के विराम के बाद गुरुवार को एक साथ 12 पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 92 हो गया। प्रशासन ने आनन-फानन इलाके को सील कर सेनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया।
गौतमबुद्ध नगर के सर्विलांस आफिसर ने बताया कि 12 नये मरीजों में नौ लोग दो परिवारों के सदस्य हैं। सेक्टर-93ए स्थित एल्डिको उटोपिया हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले एक परिवार के पांच लोगों को पॉजिटिव पाया गया है। ये लोग उसी सोसायटी में पहले मिले मरीज के संपर्क में आए थे। इसके अलावा सेक्टर-50 में रहने वाले एक परिवार के चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। उस सेक्टर में पहले पाए गए कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे। इसके अलावा नोएडा के सुपरटेक केपटाउन में एक 3 साल का बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उसके माता पिता पहले ही पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 26 साल की एक नर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। ग्रेटर नोएडा के गामा-वन सेक्टर में रहने वाली नर्स नोएड के सेक्टर-39 स्थित क्वारंटाइन सेंटर में तैनात थी। सर्विलांस आफिसर ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-20 में रहने वाले गैस्ट्रो-इंट्रोलॉजिस्ट भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके सैंपल की जांच निजी लैब में हुई थी। उनका इलाज दिल्ली के एक निजी हास्पिटल में चल रहा है।
हालांकि गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना बाबत लैब से जो रिपोर्ट आ रही है, उससे प्रशासन को कोरोना से निपटने में ज्यादा सहूलियत होगी