नोएडा में कोरोना के 3 और मरीज बढ़े, जनपद में कोरोना का दहशत बरकरार

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में आज कोरोना वायरस के तीन संक्रमित मामले प्रकाश में आए हैं। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का मामला रुक-रुक कर बढ़ता जा रहा है। जब मामला एक-दो दिन के लिए रुकता है तो लोगों को राहत मिलती है कि अब जनपद से कोरोना से जल्दी मुक्ति मिल जाएगी। पर आंकड़ा बढ़ते ही लोग आशंका से घिर जाते हैं और उम्मीद पर पानी फिर जा रहा है।



आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी रिसर्च सेंटर लेबोरेटरी से 3 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की खबर आई है। इससे जनपद गौतमबुद्ध नगर में कुल कोरोना वाइरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 68 तक पहुंच गई है। इसके अतिरिक्त आज एक मामला बेहद चौंकाने वाला आया है, जब ईलाज के दौरान ठीक हुए दो मरीज फिर कोरोना संक्रमित हो गए। उन्हें ईलाज के लिए फिर भर्ती किया गया है।


आज आये रिपोर्ट में एक मामला सेक्टर 62 के रेल विहार हाउसिंग सोसायटी का है, जहां मां.-बेटे को  कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। महिला 34 वर्ष की है जबकि उसका बेटा 11 साल का है। दोनों संक्रमित पाए गए हैं। उन दोनों को 11 अप्रैल को सैंपल लिए गए थे और एम्स द्वारा दोनों की सेंपल को जांच के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भेजा गया था। आज दोनों की  रिपोर्ट आ गई है।


तीसरा ग्रेटर नोएडा वेेस्ट के गौर सिटी हाउसिंग सोसाइटी का निवासी है, जिसकी उम्र 25 वर्ष है।  वह गौर सिटी के 14 वें   फ्लोर एवेन्यू में रहता है। उसकी भी जांच 11अप्रैल को ही की गई थी और सैंपल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भेजा गया है। आज उसका  कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। उसे उपचार के लिए शारदा यूनिवर्सिटी के आइसोलेशन में भर्ती करा दिया गया है।