नोएडा में कोरोना के कुल 97 पॉजिटिव मरीज़, 30 हॉटस्पॉट हैं सील


नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर में आज कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या शतक के करीब पहुंच गई है। आज के आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 97 व्यक्ति कोरोना  संक्रमित हैं। इनमें से 38 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट गए हैं।


जिले में अभी 30 स्थानों पर हॉटस्पॉट लगाया जा चुका है और यहां सील की कार्रवाई कर दी गई है। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा का अधिकांश क्षेत्र कंटेंटमेंट एवं बफर जोन में शामिल है। यहां डोर टू डोर डिलीवरी कर रहे व्यक्तियों में से रेमंड तौर पर चिकित्सीय जांच की जाएगी।


जिले में जो सरकारी कार्यालय खोले जा रहे हैं उनमें केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य किसी प्रकार का आवागमन पर रोक जारी रहेगा। अभी किसी नई औद्योगिक/ वाणिज्यिक प्रतिष्ठान के संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी।


विस्तृत जानकारी यहाँ से अवलोकन करें।