नोएडा में शुरू हुई मरीजों के लिए प्रशासन- उबर फ्री परिवहन सेवा


नोएडा। जिला प्रशासन ने आज से  यहां मरीजों के लिए प्रशासन-उबर फ्री परिवहन सेवा शुरू की है जिसका लाभ विशेष उपचार जैसे डायलिसिस, कैंसर आदि के रोगी उठा सकेंगे। इसके लिए लोग हेल्पलाइन पर फोन करके सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। सेवा की जानकारी डीएम सुहास एल.वाई. ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट कर साझा की है।









DM G.B. Nagar
 

@dmgbnagar



 




 

For patients who need special treatment like Dialysis, Cancer treatment etc in Delhi/Noida/GBN,
We have started Admin-Uber transport service free of charge
Pls call : 18004192211, opt1
They will verify the medical docs online and send the transport
Pls book one day in advans








बता दें कि कोविड-19 के चलते अस्पतालों में ओपीडी-ऑपरेशन की सुविधा फिलहाल बंद है। ऐसे में अस्पतालों में इन दिनों केवल इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं जारी हैं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से मरीजों को अस्पताल पहुंचने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। जिसके चलते परेशान होकर कई रोगियों को पैदल अस्पताल तक का सफर तय करना पड़ रहा है। कई मरीज तो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें कई किलोमीटर पैदल चल कर अस्पताल तक पहुंचना पड़ता है। जिसके चलते अक्सर मरीजों की हालत और ज्यादा खराब हो रही है।


जिला प्रशासन की ओर से दी गई जारी जानकारी के मुताबिक 18004192211 पर कॉल करके पहले नंबर विकल्प को चुनकर निशुल्क सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। विकल्प एक के चयन के बाद स्वास्थ्य दस्तावेजों की ऑनलाइन जांच होगी और उसके बाद परिवहन की निशुल्क सुविधा मिलेगी। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए एक दिन पहले इसकी बुकिंग करनी होगी।