नोएडा प्राधिकरण ने कुछ शर्तों के साथ 30 जून तक इकाईयों को दी लीजरेंट/ जल प्रभार चार्ज में छूट

नोएडा। नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में लॉक डाउन जारी है। इस बाबत से नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु महेश्वरी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं उसकी रोकथाम के उद्देश्य से काफी प्रयासरत हैं। इस बार लॉक डाउन में बंद पड़ी औद्योगिक, व्यवसायिक एवं संस्थागत इकाइयों के प्रतिनिधियों एवं विभिन्न औद्योगिक संगठनों द्वारा नोएडा प्राधिकरण द्वारा लिए जा रहे एवं जल प्रभाव को स्थगित किए जाने हेतु अपने प्रत्यावेदन एवं प्रार्थना पत्रों के माध्यम से अनुरोध किया था।



प्रार्थना प्रत्यावेदन एवं प्रार्थना पत्रों पर विचार-विमर्श हेतु नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति गठित की गई। समिति की संस्तुति के आधार पर औद्योगिक, व्यवसायिक एवं संस्थागत इकाइयों द्वारा लीज रेंट एवं जल प्रभाव चार्ज को आगामी 3 महीनों के लिए निम्न शर्तों के अधीन स्थगित किए गए हैं।


स्थगन अवधि 21 मार्च 2020 से 30 जून 2020 तक औद्योगिक, व्यवसायिक एवं संस्थागत इकाई द्वारा लीज रेंट एवं जल प्रभाव को स्थगित करते हुए अवधि में धनराशि को 30 जून 2020 तक जमा करने की सुविधा दी गई है। देयता को स्थगित करने हेतु प्रार्थना पत्र ऑनलाइन ईमेल के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा भुगतान 30 जून तक किया जाना होगा।


यदि यह देयता 30 जून तक प्राधिकरण के खाते में जमा नहीं की जाती है, तो संपूर्ण स्थगन अवधि हेतु डिफॉल्टर ब्याज देय होगा तथा भविष्य में आने वाली  जल प्रभार एवं लीज डीड रेंट की तिथि  वही होगी। तीनों प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से 8 अप्रैल 2020 को आदेश जारी किया गया है।