प्रधानमंत्री की अपील पर मैनपुरी शहर और गांव जगमगा उठा दीपों के रौशन से

  रिपोर्ट -राजनारायण सिंह चौहान     


   


मैनपुरी। कोविड 19  के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरा देश दीपक और टोर्च की रोशनी से कोरोना रूपी अंधेरे को दूर भगाने के लिए दीपो उत्सव मनाया। दीपो का टिमटिमाना इस बात का संकेत देता है कि जब-जब हिंदुस्तान पर विपदा आई है तब-तब पूरा देश एकमत, एकजुट होकर देश के साथ खड़ा रहा है और इस बात की गवाही आज रात 9 बजे की तस्वीरों ने दी। जब पूरे हिंदुस्तान मे दीपक की रोशनी से कोरोना रूपी अंधेरे को मिटाने के लिए जगमग हो उठा है। दीपों की यह रोशनी किसी दिवाली से कम नहीं लग रही है। निश्चित रूप से एक तरफ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का प्रकोप पूरे विश्व में अपने सितम ढा रहा है तो भारत में भी इसका तेजी से  प्रभाव देखने को मिल रहा है।


लगातार कोरोना पाजिटिव आंकड़े बढ़ रहे हैं जो कहीं ना कहीं चिंता का विषय है। ऐसी दशा में देश निराश ना हो, हताश न हों इसके लिए  जहां देश के डॉक्टर, वैज्ञानिक कोरोना वायरस की दवा खोजने में लगे हैं तो वही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के साथ सम्वाद करके कोरोना के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान कर रहे हैं और देश की जनता भी प्रधानमंत्री के कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दे रहे हैं।


इसी क्रम में आज जिला मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा  नौगांव में  लोगो ने एक दूसरे से डिस्टेन्स बनाकर अपने अपने मकानों की लाइट बंद करते हुए अपनी अपनी घरों की छत पर जाकर 9 मिनट तक 9 दीपक या मोमबत्ती जलाई, तो कहीं घरों पर मोबाइल की टोर्च व टोर्च भी जलती दिखाई दी। इस एकता के संदेश से भारत के प्रधानमंत्री  मोदी को  संदेश दिया कि हम इस मुश्किल घड़ी में तन मन धन से आपके साथ हैंं।