सेक्टर 16 एवं सेक्टर 17 के झुग्गियों में ड्रोन से हुआ सैनिटाइजेशन

नोएडा। आज 1.30 बजे  थर्मल imaging कोरॉना कॉम्बैट मल्टी पर्पज ड्रोन (CCD) द्वारा सेक्टर 16 एवं 17 की समस्त झुग्गी क्षेत्र में केमिकल स्प्रे द्वारा senitization एवम् थर्मल imaging का कार्य किया गया।



बता दें कि M/s इंडीयन रोबों स्टोर, दिल्ली के द्वारा विशेष प्रकार का ड्रोन तैयार किया गया है जो वर्तमान में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को identify करने के लिए थर्मल इमिजिंग कैमरा, स्पीकर आवश्यक दवाई रखने, पोर्टेबल Corona testing kit रखने एवम् आवश्यक स्थानों पर पहुंचाने के लिए उपयुक्त बनाया गया है।


इस विशेष ड्रोन द्वारा आज दोपहर 1.30 बजे डी.एन.डी. एवम् रजनीगन्धा अंडरपास के मध्य शहादा ड्रेन के पुल से सेक्टर 17 एवं सेक्टर 16 की समस्त झुग्गियों में senitization एवम् थर्मल इमेजिन का डेमो किया गया। 


यहां झुग्गियों के senitization का यह कार्य दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक सेक्टर 17 एवं सेक्टर 16 की झुग्गियों में तत्पश्चात सेक्टर 18 डीएलएफ मॉल के निकट शाहदरा के पुल से सेक्टर 14 के पुल तक किया गया है।